#MeToo मूवमेंट के तहत डायरेक्टर विकास बहल पर कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। फैंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने बताया कि साल 2015 में विकास ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी। #MeToo के तहत महिला ने दोबारा इस मामले को उठाया तो बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने विकास बहल के खिलाफ बयान दिया। यही नहीं कंगना रनौत ने भी विकास बहल के बारे में बताया था कि शादीशुदा होने के बावजूद वो अजीब हरकतें करते थे। 
यौन शोषण के आरोपों के बाद विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। ऋतिक रोशन स्टारर ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसी दिन कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका भी रिलीज होगी।
इससे पहले खबर थी कि विकास को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। यही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के क्रेडिट से उनका नाम हटा दिया है। हालांकि अभी तक सुपर 30 को लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है जल्द ही इस बारे में कोई बयान जारी हो सकता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal