Tuesday , May 6 2025
हाईवे पर बारातियों को बोलेरो ने रौंदा — अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा

हाईवे पर मचा कोहराम, जश्न में डूबे बारातियों पर चढ़ी बोलेरो

अमेठी। हाईवे पर बारातियों को बोलेरो ने रौंदा — यह दिल दहला देने वाला हादसा अमेठी जिले में रायबरेली-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात हुआ। घटना उस समय घटी जब एक शादी समारोह में शामिल बाराती डीजे की धुन पर हाईवे के किनारे डांस कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो कार ने भीड़ को रौंद दिया।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर देख उन्हें रायबरेली व लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोलेरो की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे पर बार-बार इस तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए जाते। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आयोजनों के दौरान पुलिस निगरानी और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

इस हृदयविदारक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है। हाईवे पर बारातियों को बोलेरो ने रौंदा — यह दुर्घटना एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com