सिद्धार्थनगर। जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी राजेंद्र चौधरी (40)की सोमवार सुबह एकाएक तबीयत खराब हुई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। कैदी मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िला का निवासी है।
जेल प्रशासन का कहना है कि सुबह कैदी को अचानक चक्कर आया। गश खाकर गिर पड़ा, तत्काल जेल में तैनात डॉक्टर ने आकर प्राथमिक उपचार किया।
कैदी की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कैदी की मौत की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में कुछ देर हंगामा भी किया।