Tuesday , December 24 2024
अटल जी, एसी जनरथ बस, शताब्दी बस सेवा, यूपी परिवहन निगम, बस किराया, यात्रा सुविधा, वातानुकूलित सेवाएं, उत्तर प्रदेश, travel discounts, Atal Ji, AC Janrath bus, Shatabdi service, UP transport corporation, bus fare, travel facilities, Uttar Pradesh, travel discounts, budget-friendly buses, Atal Bihari Vajpayee 100th anniversary,
यूपी परिवहन निगम की एसी बस

यूपी: परिवहन निगम ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, जानें क्या?

लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार ने परिवहन निगम की वातानुकूलित/शताब्दी बस सेवाओं के किराए में लगभग 20% की कमी करने का ऐलान किया है। यह छूट 25 दिसंबर से प्रभावी होगी और 25 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह कदम अटल जी के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इससे एसी बसों का लोड फैक्टर बढ़ेगा, जिससे निगम की आय में भी वृद्धि होगी।

नया किराया इस प्रकार होगा:

3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किमी. की बजाय 1.45 रुपये प्रति किमी. प्रति यात्री होगा।

2X2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी. की बजाय 1.60 रुपये प्रति किमी. प्रति यात्री होगा।

यह कदम प्रदेशवासियों को ठंड के मौसम में आरामदायक यात्रा करने का मौका देगा, वहीं परिवहन निगम की बस सेवाओं का इस्तेमाल भी बढ़ेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com