“योगी सरकार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर परिवहन निगम की वातानुकूलित जनरथ और शताब्दी बस सेवाओं के किराए में 20% की कमी की घोषणा की। यह छूट 25 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक प्रभावी रहेगी।”
लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में योगी सरकार ने परिवहन निगम की वातानुकूलित/शताब्दी बस सेवाओं के किराए में लगभग 20% की कमी करने का ऐलान किया है। यह छूट 25 दिसंबर से प्रभावी होगी और 25 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह कदम अटल जी के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उठाया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इससे एसी बसों का लोड फैक्टर बढ़ेगा, जिससे निगम की आय में भी वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें :हरियाणा के राज्यपाल को महाकुम्भ 2025 का मिला न्यौता,इन नेताओं ने की भेंट…
नया किराया इस प्रकार होगा:
3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया अब 1.63 रुपये प्रति किमी. की बजाय 1.45 रुपये प्रति किमी. प्रति यात्री होगा।
2X2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी. की बजाय 1.60 रुपये प्रति किमी. प्रति यात्री होगा।
यह कदम प्रदेशवासियों को ठंड के मौसम में आरामदायक यात्रा करने का मौका देगा, वहीं परिवहन निगम की बस सेवाओं का इस्तेमाल भी बढ़ेगा।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।