Thursday , November 28 2024
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, मस्जिदों पर दावा, दरगाह विवाद, पूजा स्थल अधिनियम, ज्ञानवापी मस्जिद मामला, मथुरा ईदगाह विवाद, सुप्रीम कोर्ट मस्जिद याचिका, सांप्रदायिक सौहार्द कानून, धार्मिक स्थल विवाद, मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट, AIMPLB petition, mosque dispute, dargah claims, Places of Worship Act 1991, Gyanvapi mosque case, Mathura Eidgah mosque issue, Supreme Court religious cases, communal harmony law, religious site disputes, mosque controversy India, AIMPLB मस्जिद याचिका, धार्मिक स्थल कानून, मस्जिद विवाद, पूजा स्थल अधिनियम 1991, सांप्रदायिक सद्भाव, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, मस्जिद और दरगाह विवाद, AIMPLB legal appeal, Places of Worship Act, mosque and dargah disputes, religious harmony law, Supreme Court India petitions, mosque acquisition issues, मुस्लिम बोर्ड, मस्जिद विवाद, पूजा स्थल कानून, सुप्रीम कोर्ट याचिका, धार्मिक विवाद, सांप्रदायिक विवाद, Muslim Board, mosque issues, Places of Worship Act, Supreme Court petition, religious disputes, communal issues,
AIMPLB मस्जिद याचिका

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से मस्जिदों और दरगाहों पर दावों को रोकने की मांग

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह देशभर की निचली अदालतों को मस्जिदों, दरगाहों और अन्य धार्मिक स्थलों पर दावे से जुड़ी याचिकाओं को स्वीकार करने से रोके। यह मांग ऐसे समय में आई है जब विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं।

AIMPLB ने अपनी याचिका में 1991 के पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का हवाला दिया है, जो 15 अगस्त 1947 को मौजूद पूजा स्थलों की धार्मिक स्थिति को संरक्षित करता है। बोर्ड का कहना है कि इस कानून का उद्देश्य ऐतिहासिक विवादों को खत्म करना और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है।

यह मांग विशेष रूप से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद विवाद जैसे मामलों के बीच उठाई गई है, जिनसे देशभर में धार्मिक और राजनीतिक बहस तेज हो गई है।

बोर्ड का तर्क है कि ऐसी याचिकाओं को स्वीकार करना 1991 के अधिनियम का उल्लंघन है और यह सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाता है।

AIMPLB का मानना है कि इन मामलों का इस्तेमाल सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है।

निचली अदालतों में ऐसे मामलों पर रोक लगाकर कानून को समान रूप से लागू करने की दिशा में यह कदम जरूरी है।

इस याचिका से देश में चल रहे धार्मिक स्थलों के विवादों पर नया कानूनी विमर्श शुरू हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर न केवल इन मामलों पर होगा, बल्कि यह भविष्य में ऐसे विवादों के समाधान के लिए भी एक मिसाल बनेगा।

AIMPLB ने जोर देकर कहा है कि अदालतों को ऐतिहासिक मुद्दों को दोबारा खोलने के बजाय कानून का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com