Thursday , November 28 2024
दिसंबर बैंक छुट्टियां, December bank holidays, क्रिसमस बैंक बंद, Christmas bank closure, दिसंबर 2024 बैंकिंग अवकाश, December 2024 banking holidays, शेयर बाजार की छुट्टियां, Stock market holidays December, बैंक और शेयर बाजार बंद दिन, Bank and stock market closed days, दिसंबर में बैंक बंद दिन, December bank closure days, वित्तीय लेन-देन की योजना, Financial transaction planning, शेयर बाजार अवकाश सूची, Stock market holiday list, बैंक और शेयर बाजार की छुट्टियां 2024, Bank and stock holidays 2024, ग्राहकों के लिए बैंकिंग टिप्स, Banking tips for customers,
दिसंबर 2024 बैंकिंग अवकाश

दिसंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, शेयर बाजार भी रहेगा प्रभावित

लखनऊ। दिसंबर 2024 में बैंक ग्राहकों और निवेशकों को अपनी वित्तीय योजनाओं को ध्यान से तय करना होगा, क्योंकि इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें 10 दिन त्योहारों और क्षेत्रीय छुट्टियों की वजह से हैं, जबकि 7 दिन शनिवार और रविवार की नियमित छुट्टियां शामिल हैं।

  1. इस महीने की शुरुआत 1 दिसंबर (रविवार) से हो रही है, जो पहला बंद दिन होगा।
  2. क्रिसमस (25 दिसंबर) को ज्यादातर बैंकों में अवकाश रहेगा।
  3. विभिन्न राज्यों में स्थानीय त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों की वजह से बैंकों में 10 दिन कामकाज नहीं होगा।
  4. इसके अलावा महीने में 5 रविवार और 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) बैंक बंद रहेंगे।

शेयर बाजार में भी इस महीने 10 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 9 दिन वीकेंड्स (शनिवार और रविवार) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) शामिल हैं।

बैंकिंग कार्य जैसे चेक क्लियरेंस, कैश विड्रॉल, और अन्य सेवाओं के लिए ग्राहकों को इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करनी होगी। नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं इन दिनों भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे जरूरी ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com