भारतीय रेलवे ने एक बार फिर नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाया है और देश की पहली चलती ट्रेन पर ATM सेवा की शुरुआत की है। यह ट्रायल महाराष्ट्र की मनमाड-CST पंचवटी एक्सप्रेस पर 10 अप्रैल को किया गया। इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ‘ATM on Wheels’ योजना रेलवे की विकसित भारत 2047 दृष्टि का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और नॉन-फेयर रेवेन्यू के जरिए आमदनी में इजाफा करना है।
Read it also : गूगल को झटका: कोर्ट ने कहा- बेचना पड़ सकता है Chrome!
इस ATM को ट्रेन के मिनी पैंट्री सेक्शन को पूरी तरह बदल कर सुरक्षित रूप से लगाया गया है। इसे रबर पैड्स और बोल्ट्स की मदद से वाइब्रेशन से बचाया गया है और साथ ही आग से सुरक्षा के लिए दो फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाए गए हैं। यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में लंबी दूरी की ट्रेनों में ऐसे और भी ATM लगाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को चलते-फिरते बैंकिंग सुविधा मिल सकेगी—विशेषकर उन इलाकों में जहां बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।
25 मार्च को इस प्रोजेक्ट को लेकर संभावित वेंडर्स के साथ बैठक की गई थी, जिसमें मोबाइल ATM की अवधारणा पर चर्चा की गई। इस तरह की पहल से रेलवे आधुनिक तकनीक, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेनों से लेकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,337 स्टेशनों का पुनर्विकास—सभी इस दिशा में योगदान दे रहे हैं।
यदि यह ट्रायल पूरी तरह सफल रहा, तो यह भारतीय रेलवे की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी, और यात्रियों को सुलभ बैंकिंग सेवा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal