Monday , April 21 2025
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर सम्मान गोष्ठी

गोरखपुर, 19 अप्रैल 2025 — गोरखपुर क्लब में आयोजित “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान” के अंतर्गत विचार गोष्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी राजनीतिक टिप्पणियाँ करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में सपा और कांग्रेस पर समाज में जातीय संघर्ष कराने की नीयत रखने का आरोप लगाया और भाजपा को बाबा साहब के मूल्यों का सच्चा अनुयायी बताया।

सीएम योगी की अपील – “जातीय संघर्ष नहीं, एक भारत-श्रेष्ठ भारत चाहिए”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा,

“बाबा साहब ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए समरसता की राह दिखाई। कांग्रेस और सपा समाज में विद्वेष फैलाना चाहती हैं, जबकि हमारा उद्देश्य ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ है।”

योगी ने दावा किया कि बाबा साहब के नाम पर लोकलुभावन भाषण देने वाले बहुत आए लेकिन उनके मूल्यों को आत्मसात केवल बीजेपी ने किया है।

इतिहास की बात – नेहरू नहीं चाहते थे बाबा साहब को पद मिले

सीएम योगी ने बताया कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई, लेकिन कांग्रेस ने बार-बार उनके मार्ग में बाधाएं खड़ी कीं। उन्होंने कहा,

“पं. नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहब संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बनें। 1952 और 1954 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए हर तरह का षडयंत्र रचा।”

बीजेपी की पहल – पंचतीर्थ से लेकर स्मारक निर्माण तक

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्षों तक कांग्रेस शासन में डॉ. अंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना। भाजपा सरकार ने ही ‘पंचतीर्थ’ की स्थापना की और बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी। 2015 से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है।

गरीबों के नाम पर राशन हड़पने का आरोप सपा पर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के समय गरीबों के राशन कार्ड उनके कार्यकर्ताओं के पास होते थे। उन्होंने मुसहर, थारू, चेरो, कोल समाज के लोगों को योजनाओं से जोड़ने की बात कही।

संविधान और बाबा साहब का सम्मान – BJP ही कर रही है आत्मसात

योगी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि,

“जो पार्टी बाबा साहब को चुनाव नहीं जीतने देती थी, आज वही संविधान की प्रति लेकर घूम रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान की मूल प्रति को नई संसद में स्थापित करने को ऐतिहासिक बताया गया।

सपा-कांग्रेस की मानसिकता पर हमला

सीएम योगी ने सपा पर औरंगजेब, बाबर और जिन्ना का महिमामंडन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दलों की सोच दलित, वंचित और गरीबों के खिलाफ है।

गोष्ठी में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

  • सांसद रवि किशन
  • महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह
  • विधायक विपिन सिंह
  • पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रशेखर
    सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com