Tuesday , May 6 2025
हिमांशु अवस्थी मेडिकल सुरक्षा ग्रुप के सदस्य लखनऊ में आपात सेवाओं के लिए तत्पर

आपात स्थिति से निपटने को लखनऊ में बनी विशेष मेडिकल टीम

लखनऊ।
हिमांशु अवस्थी मेडिकल सुरक्षा ग्रुप — यह नाम अब लखनऊ के लोगों के लिए आपात स्थिति में आशा की एक नई किरण बन गया है। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के जिला प्रवक्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु अवस्थी की पहल पर गठित यह विशेष टीम किसी भी आपदा या युद्ध जैसी स्थिति के दौरान नागरिकों को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए तैयार की गई है।

हिमांशु अवस्थी ने बताया कि वर्तमान वैश्विक और राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि स्थानीय स्तर पर भी नागरिक सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं को मजबूत किया जाए। इसी उद्देश्य से लखनऊ में हिमांशु अवस्थी मेडिकल सुरक्षा ग्रुप का गठन किया गया है।

इस ग्रुप में अभी तक कुल 15 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 5 डॉक्टर, 5 निजी अस्पताल और 5 मेडिकल स्टोर के प्रतिनिधि हैं। ये सभी सदस्य एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जहां किसी भी आपात कॉल, घायल व्यक्ति या दवा की आवश्यकता की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने की व्यवस्था की गई है।

हिमांशु अवस्थी का मानना है कि “देश सेवा केवल सीमा पर जाकर नहीं होती, बल्कि अपने शहर और समाज की रक्षा करना भी राष्ट्रभक्ति का एक सशक्त रूप है।” उन्होंने कहा कि लखनऊ के नागरिकों को हर कठिन परिस्थिति में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है।

इस मेडिकल ग्रुप का मुख्य उद्देश्य युद्धकाल या किसी बड़ी आपदा के समय नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा, दवा और अस्पतालों तक त्वरित पहुंच मुहैया कराना है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने इस पहल का खुलकर समर्थन किया है। कई युवाओं ने भी ग्रुप से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है।

हिमांशु अवस्थी मेडिकल सुरक्षा ग्रुप न केवल एक संगठन है, बल्कि एक जिम्मेदारी का प्रतीक बन गया है जो हर नागरिक को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com