Friday , November 15 2024
District Magistrates of Uttar Pradesh, UP administrative changes, IAS officers' promotion, Lucknow Varanasi DM changes, principal secretary promotion in UP, Panchayat election preparation, उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारी, यूपी प्रशासनिक बदलाव, IAS अफसरों का प्रमोशन, लखनऊ वाराणसी DM बदलाव, प्रमुख सचिव पदोन्नति यूपी, पंचायत चुनाव तैयारी, UP administrative changes, IAS promotion in 2025, UP district magistrate transfer, new district magistrates in UP, DM changes in 15 districts, principal secretary rank promotion, UP Panchayat election 2025, UP Assembly election 2027, UP bureaucracy reshuffle,यूपी प्रशासनिक बदलाव, 2025 में IAS प्रमोशन, उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी तबादला, यूपी के नए जिलाधिकारी, 15 जिलों के DM बदले जाएंगे, प्रमुख सचिव रैंक प्रमोशन, पंचायत चुनाव 2025, विधानसभा चुनाव 2027, यूपी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, यूपी प्रशासनिक बदलाव, IAS प्रमोशन यूपी, जिलाधिकारी बदलाव यूपी, लखनऊ DM बदलाव, वाराणसी DM बदलाव, 2025 में यूपी IAS प्रमोशन, प्रमुख सचिव प्रमोशन यूपी, यूपी पंचायत चुनाव 2025, यूपी विधानसभा चुनाव 2027, यूपी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, UP administrative changes, IAS promotion UP, DM changes UP, Lucknow DM change, Varanasi DM change, UP IAS promotions in 2025, Principal Secretary promotion UP, UP Panchayat elections 2025, UP Assembly elections 2027, UP bureaucracy reshuffle, यूपी के IAS अधिकारी, जिलाधिकारी यूपी बदलाव, लखनऊ वाराणसी DM, प्रशासनिक बदलाव यूपी, प्रमोशन प्राप्त IAS अधिकारी यूपी, पंचायत चुनाव तैयारियां, यूपी ब्यूरोक्रेट्स प्रमोशन, UP IAS officers, DM changes in UP, Lucknow Varanasi DM, administrative change in UP, promoted IAS officers UP, Panchayat election preparations, UP bureaucrats promotion,
जनवरी 2025 में यूपी प्रशासनिक बदलाव

यूपी प्रशासन में बड़े बदलाव की तैयारी: जनवरी 2025 में बदल जाएंगे 15 जिलों के डीएम ,48 IAS अधिकारियों का होगा प्रमोशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 में प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर बदलाव की योजना है। इसमें 48 IAS अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के साथ कई जिलों के जिलाधिकारियों की नियुक्तियां बदलने की तैयारी है। यह कदम राज्य में 2025 पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, जिससे शासन और प्रशासन को मजबूत बनाया जा सके।

2009 बैच के कुल 41 IAS अधिकारियों को विशेष सचिव (DM) से सचिव स्तर पर पदोन्नति मिलेगी। प्रमोशन प्राप्त करने वाले इन अधिकारियों में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद और मथुरा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख अधिकारियों की सूची इस प्रकार है:

शासन की योजना के तहत जनवरी-फरवरी 2025 के दौरान राज्य के लगभग 15 जिलों में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, मथुरा, और कानपुर नगर के जिलाधिकारी शामिल हैं।

राज्य में कई वरिष्ठ IAS अधिकारी 2025 में सेवानिवृत्त होंगे, जिससे सरकार को नए अधिकारियों को उनकी जगह नियुक्त करने का अवसर मिलेगा। जनवरी से दिसंबर 2025 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले प्रमुख अधिकारियों में शामिल हैं:

प्रमोशन के बाद विशेष सचिव और डीएम स्तर के अधिकारियों को विभिन्न विभागों में निदेशक और विशेष सचिव के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 2021 बैच के 17 IAS अधिकारियों को प्रोबेशन और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सीनियर टाइम स्केल प्राप्त होगा।

यूपी में ये बदलाव प्रदेश की प्रशासनिक मजबूती और बेहतर सुशासन के लिए किए जा रहे हैं। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार नए सिरे से पोस्टिंग और प्रमोशन कर रही है, जिससे शासन की कार्यक्षमता को और अधिक मजबूत किया जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com