Thursday , May 8 2025
निर्माण कार्य में ढिलाई पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने दिया 45 दिन का अल्टीमेटम

निर्माण की धीमी रफ्तार पर सीडीओ ने दिखाई सख्ती, दिए सख्त निर्देश

लखीमपुर खीरी।
जिले में निर्माण कार्य में ढिलाई को लेकर अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने लगा है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने गुरुवार को बीएसए प्रवीण तिवारी के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजापुर और कोरिया जंगल स्थित उच्चीकृत विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सामग्री जैसे ईंट, टाइल्स और सीमेंट का सैंपल लिया और उसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि कार्यस्थल पर मैनपावर की कमी है और कार्य की रफ्तार काफी धीमी चल रही है। निर्माण कार्य में ढिलाई पर नाराज़ सीडीओ ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि कार्य हर हाल में 45 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, वह भी उच्च गुणवत्ता के साथ।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से संपन्न करने के लिए प्रत्येक कार्य के लिए टाइम स्लॉट तय किए जाएं। गर्मी की छुट्टियों के बाद कक्षाओं के संचालन में कोई रुकावट न हो, इसके लिए कार्य की समयसीमा को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि राजापुर विद्यालय में पहले से ही छात्राओं की संख्या अधिक है, ऐसे में नए भवन का समय पर बनकर तैयार होना बेहद ज़रूरी है।

निरीक्षण के अगले चरण में सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जायज़ा लिया। वहां उन्होंने पाया कि वाटर कूलर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने तत्काल उसे ठीक कराने के आदेश दिए। इसके अलावा प्रथम तल पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मूवेबल कूलर की व्यवस्था करने को कहा।

सीडीओ ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की शिक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए और विद्यालय में मौजूद हर बच्ची को सुरक्षित व सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com