लखीमपुर खीरी।
जिले में निर्माण कार्य में ढिलाई को लेकर अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने लगा है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने गुरुवार को बीएसए प्रवीण तिवारी के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजापुर और कोरिया जंगल स्थित उच्चीकृत विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने निर्माण कार्य में उपयोग हो रही सामग्री जैसे ईंट, टाइल्स और सीमेंट का सैंपल लिया और उसकी गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि कार्यस्थल पर मैनपावर की कमी है और कार्य की रफ्तार काफी धीमी चल रही है। निर्माण कार्य में ढिलाई पर नाराज़ सीडीओ ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि कार्य हर हाल में 45 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, वह भी उच्च गुणवत्ता के साथ।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
सीडीओ अभिषेक कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से संपन्न करने के लिए प्रत्येक कार्य के लिए टाइम स्लॉट तय किए जाएं। गर्मी की छुट्टियों के बाद कक्षाओं के संचालन में कोई रुकावट न हो, इसके लिए कार्य की समयसीमा को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि राजापुर विद्यालय में पहले से ही छात्राओं की संख्या अधिक है, ऐसे में नए भवन का समय पर बनकर तैयार होना बेहद ज़रूरी है।
Read it also : ड्रोन की गर्जना और स्टेडियम की तबाही: रावलपिंडी में कुछ तो चल रहा है
निरीक्षण के अगले चरण में सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जायज़ा लिया। वहां उन्होंने पाया कि वाटर कूलर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने तत्काल उसे ठीक कराने के आदेश दिए। इसके अलावा प्रथम तल पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मूवेबल कूलर की व्यवस्था करने को कहा।
सीडीओ ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की शिक्षा और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए और विद्यालय में मौजूद हर बच्ची को सुरक्षित व सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal