Thursday , December 5 2024
लॉन्चिंग के दौरान मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

होंडा ने “ई-गुरुकुल” लॉन्च किया, सड़क सुरक्षा शिक्षा का डिजिटल प्लेटफॉर्म: गडकरी

लखनऊ। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने नए डिजिटल रोड सेफ्टी लर्निंग प्लेटफॉर्म “ई-गुरुकुल” को लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से बच्चों, युवाओं और शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस लॉन्चिंग इवेंट में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

ई-गुरुकुल प्लेटफॉर्म तीन प्रमुख आयु समूहों के लिए डिजाइन किए गए मॉड्यूल प्रदान करता है:

5-8 वर्ष के बच्चों के लिए: 7 मिनट का मॉड्यूल

9-15 वर्ष के बच्चों के लिए: 9 मिनट का मॉड्यूल

16-18 वर्ष के युवाओं के लिए: 7 मिनट का मॉड्यूल

इस प्लेटफॉर्म को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, टियर-1 शहरों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और टियर-2 शहरों के लिए डाउनलोड करने योग्य कंटेंट की सुविधा भी दी गई है।

होंडा के अधिकारियों के मुताबिक, ई-गुरुकुल का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। यह पहल न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर डायरेक्टर-एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनय ढींगरा ने कहा, “सड़क सुरक्षा हमेशा से हमारी सीएसआर रणनीति का अहम हिस्सा रही है। ‘ई-गुरुकुल’ के जरिए हम सड़क सुरक्षा शिक्षा को बच्चों और युवाओं के लिए आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं।”

यह पहल स्कूलों, समुदायों और होंडा डीलरशिप्स तक पहुंचकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। स्कूल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए Safety.riding@honda.hmsi.in पर संपर्क कर सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com