नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपनी बहू और पोती के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए 11 अगस्त को ‘बेटी दिवस’ मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरु किया है। सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम के तहत इस पूरे सप्ताह को बेटी सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में महिला भरूण हत्या पर रोक लगाना, लिंग अनुपात सुधारना और लडकियों को शिक्षित बनाना है।
मेनका गांधी ने लोगों से भी कहा कि वे अपनी बहुओं और पोतियों के साथ खिंची अपनी तस्वीर को हैशटैगबीबीपी डॉटर्स वीक पर साझा करें। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘मंत्रालय इस अवसर का इस्तेमाल नागरिकों को उनके जीवन में मौजूद युवतियों और लडकियों के होने की खुशी मनाने का मौका देने और बेटी के महत्व का संदेश फैलाने के लिए कर रहा है।’’ मेनका गांधी की पौत्री और सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी की बेटी अनुसूया पिछले सप्ताह मेनका के साथ संसद में आई थीं। पिछले साल मन की बात में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के पिताओं से कहा था कि वे अपनी बेटियों के साथ सेल्फी खींचें। इसके बाद प्रधानमंत्री ने तस्वीरों को रीट्वीट किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal