Thursday , January 2 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन क्लीन, यूपी पुलिस एनकाउंटर रिपोर्ट, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था, अवैध संपत्ति जब्ती अभियान, Operation Clean by UP Police, Encounter statistics in Uttar Pradesh, Crime-free Uttar Pradesh, Yogi government zero tolerance policy, Seized illegal properties in UP, ALT Keywords (Hindi और English) यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन 2024, उत्तर प्रदेश में 217 अपराधी ढेर, अवैध संपत्ति पर पुलिस की कार्रवाई, अपराधियों को सजा के आंकड़े, ऑपरेशन क्लीन: एनकाउंटर और जब्ती, UP Police Operation Clean stats, Yogi Adityanath's crime control model, Seized properties worth ₹140 billion, Police encounters in UP 2017-2024, UP law and order success stories,
यूपी पुलिस ऑपरेशन क्लीन

यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन: 217 अपराधी ढेर, 7799 लंगड़े; 140 अरब की संपत्ति जब्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2017 से 2024 के बीच अपराधियों पर किए गए सख्त ऑपरेशन का विस्तृत ब्योरा साझा किया है। इस रिपोर्ट में पुलिस की कड़ी कार्रवाई और प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए किए गए प्रभावी कदमों का खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सात सालों में 217 अपराधियों को मुठभेड़ों में मार गिराया। ये अपराधी गंभीर मामलों जैसे हत्या, डकैती, और गैंगस्टर गतिविधियों में लिप्त थे। इन मुठभेड़ों के दौरान 7799 अपराधी घायल हुए, जिनमें से अधिकांश को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

अपराधियों की अवैध संपत्ति पर प्रहार करते हुए पुलिस ने 140 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की। यह संपत्ति माफिया और संगठित अपराध से जुड़ी थी। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत इन संपत्तियों को जब्त कर प्रदेश के विकास कार्यों में लगाया।

पुलिस की प्रभावी पैरवी और सख्त कार्रवाई के कारण 7546 अपराधियों को अदालत ने सजा सुनाई। इनमें कई बड़े गैंगस्टर और माफिया सरगना शामिल हैं।

मुठभेड़ों में 17 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश की सुरक्षा में जुटे रहे। इसके अलावा 1644 पुलिसकर्मी इन अभियानों में घायल हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। ये आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश अब अपराधमुक्त होने की दिशा में है।”

हालांकि, कुछ मानवाधिकार संगठनों ने इन एनकाउंटरों को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है। विपक्षी दलों ने भी इन आंकड़ों को राजनीति प्रेरित करार दिया है।

यह रिपोर्ट बताती है कि योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कितनी सख्ती से कदम उठाए। पुलिस की सख्त कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com