Thursday , November 28 2024

मेरे पिता गदर पार्टी में थे, ये मेरी घर पर वापसी है,अब बादलों का तख्त गिराएंगे : नवजोत सिंह सिद्धू

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ गया हूं। ये मेरी घर वापसी है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है। मेरे पिता गदर पार्टी में थे। मैं लोगों के कहने की परवाह नहीं करता।ये मेरी घर पर वापसी है : कांग्रेस में शामिल होने पर बोले नवजोत सिद्धूपंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और अकाली दल के बारे में सिद्धू ने कहा, ”अब बादलों का तख्त गिराएंगे। बादलो! सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। अकाली दल कभी पवित्र जमात था। अब जायदाद बन गया है।”
राहुल से 4 दिन में दो बार की थी मुलाकात…
– इससे पहले सिद्धू ने राहुल गांधी से उन्होंने 4 दिन में 2 बार मुलाकात थी। राहुल के साथ फोटो ट्वीट कर सिद्धू ने लिखा, ”एक नई पारी की शुरुआत। अब फ्रंट फुट पर… पंजाब, पंजाबियत और पंजाबी की जीत जरूर होगी।”
– सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”ये आप तय कर लो कि कैकेयी कौन हैं? ये आप देख लो कि पंजाब में मंथरा का रोल किसने निभाया। सवाल ये है कि क्या ये सिद्धू की निजी लड़ाई है। ये पंजाब के अस्तित्व, गैरत की लड़ाई है। एक माध्यम चाहिए था, मिल गया।”
– “‘अब अलख जगाऊंगा। पंजाब हमारा गौरव है। किसान को भिखारी बना दिया। क्या किसी को हलाहल विष नहीं पीना होगा।”
 
अमरिंदर ने कहा था- सिद्धू सौ फीसदी कांग्रेस में आएंगे
– शनिवार को पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, “सिद्धू सौ फीसदी कांग्रेस में आएंगे। वे असेंबली इलेक्शन में अमृतसर ईस्ट से इलेक्शन लड़ेंगे, जहां से सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर विधायक हैं।” बता दें कि डेढ़ महीने पहले सिद्धू की पत्नी भी कांग्रेस का हाथ थाम चुकी हैं। सितंबर में बीजेपी छोड़ दी थी…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार दिन में राहुल गांधी से सिद्धू की यह दूसरी मुलाकात थी।
– मीटिंग के बाद कांग्रेस स्पोक्सपर्सन रणदीप सिंह सुरजेवाल ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करती है।”
– सिद्धू बीजेपी के राज्यसभा सांसद थे, लेकिन पिछले साल 18 जुलाई को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। सितंबर में पार्टी भी छोड़ दी थी।
– बीजेपी से अलग होकर सिद्धू ने परगट और बैंस बंधुओं (बलविंदर बैंस और सिमरजीत बैंस) के साथ मिलकर आवाज-ए-पंजाब मोर्चा बनाया था।
– इसके कुछ दिन बाद ही आवाज-ए-पंजाब ने सिद्धू का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी से गठजोड़ कर लिया।
 
आप में जाने की भी थी चर्चा
– पहले सिद्धू और नवजोत के आप में जाने की भी चर्चा थी, लेकिन कई दौरों की बातचीत के बाद भी दोनों ने आप ज्वाइन नहीं की।
– नवजोत कौर जब कांग्रेस में शामिल हुई थीं तब उनसे पूछा गया था कि सिद्धू कब कांग्रेस ज्वाइन करेंगे, इस पर कौर ने कहा था, ‘‘हम दो शरीर एक आत्मा हैं, फिर एक-दूसरे के बिना कब तक रह पाएंगे।”
 
केजरी मुझे शोपीस बनाना चाहते थे : सिद्धू
– आप से बात नहीं बन पाने पर सिद्धू ने कहा था, “केजरीवाल मुझे एक और शोपीस बनाना चाहते थे। उन्होंने मुझे चुनाव नहीं लड़ने और सिर्फ पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए कहा। मेरी पत्नी को मंत्री बनाने का वादा जरूर किया था।”
– हालांकि इस आरोप पर तब आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सिद्धू ने पंजाब के सीएम बनने की शर्त रखी है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com