“IPL 2025 का आगाज अब 23 मार्च से होगा। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की पुष्टि। टूर्नामेंट में कई नए बदलाव और चेहरे नजर आएंगे।”
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आयोजन अब 23 मार्च से शुरू होगा। पहले यह टूर्नामेंट 14 मार्च से शुरू होना तय था, लेकिन BCCI ने तिथियों में बदलाव की घोषणा की है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की। हालांकि, प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों का ऐलान अभी बाकी है।
इस बार के IPL में होंगे बड़े बदलाव
IPL 2025 के दौरान दर्शकों को इस बार कई नए बदलाव देखने को मिलेंगे। कई खिलाड़ी नई टीमों की जर्सी में नजर आएंगे। साथ ही, कुछ नए चेहरों का भी डेब्यू होगा, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।
नई तिथियों पर टूर्नामेंट का फैसला क्यों?
राजीव शुक्ला ने बताया कि IPL की तिथियों में बदलाव आयोजकों और फ्रेंचाइजियों की सहमति के बाद किया गया है। इस बार फिक्सचर को खिलाड़ियों के आराम और अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फैंस में बढ़ा उत्साह
IPL के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं, जो हर साल इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तिथियों में बदलाव के बावजूद फैंस में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह कायम है।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल