Saturday , May 17 2025
रामलीला मंचन की शुरुआत

रामलीला के कलाकारों के संजीव मंचन देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

कसया, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के गंगाछपरा स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार की रात रामलीला का संजीव मंचन श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहा। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए पुत्र वियोग के दृश्य ने हर दर्शक की आंखों को नम कर दिया।

रामलीला मंचन की शुरुआत फीता काटकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष टेकुआटार राजेश राव, भाजपा नेता पवन कुमार दूबे, प्रधान प्रतिनिधि रामाश्रय प्रसाद और शिक्षक बिपिन सिंह ने संयुक्त रूप से की। मंच पर राजा दशरथ के पुत्र श्रीराम के वियोग में व्याकुल होते दृश्य ने माहौल को भावुक कर दिया। श्रीराम के द्वारा मंत्री सुमंत को अयोध्या वापस भेजने और सुमंत के बिना राम के लौटने पर राजा दशरथ के प्राण त्याग देने का दृश्य बेहद मार्मिक रहा।

इस दृश्य ने दर्शकों की संवेदनाओं को गहराई से झकझोर दिया। भरत को ननिहाल से बुलाने, उसका संदेह और भरत-शत्रुघ्न की अयोध्या वापसी का दृश्य भी मंच पर जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति रही, जिनमें आचार्य मिंटू उर्फ त्यागी बाबा, घनश्याम शर्मा, त्रिलोकी दूबे, सुमंत शर्मा, चंदेश्वर शर्मा, शम्भू दूबे, राजेश कुमार राव, प्रदीप मद्धेशिया, बिपिन सिंह आदि मौजूद थे। सभी ने रामलीला मंचन को सराहते हुए आयोजकों की सराहना की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com