“हरदोई जिले की 168 ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितता के चलते लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई, जिसे लेकर संबंधित प्रधानों और सचिवों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को एक और मौका दिया है, इसके बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
हरदोई। जिले की 168 ग्राम पंचायतों के लेखा जोखा और विकास कार्यों की जांच में करीब 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस मामले में संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों को नोटिस जारी कर वसूली की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेकर 2022-23 तक के विकास कार्यों में यह गड़बड़ी पाई गई है।
इस समयावधि के दौरान ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों द्वारा विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट में सेंध लगाकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। अब, प्रशासन ने संबंधित ग्राम पंचायतों को एक और मौका दिया है ताकि वे अपने वित्तीय अभिलेखों को सही कर सकें। इसके बाद, यदि गड़बड़ी का निपटारा नहीं होता है, तो वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आडिट आपत्ति के प्रकरणों के निस्तारण के लिए हर सोमवार को बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। ग्राम पंचायतों के वित्तीय अनियमितता के मामलों का पूरा ब्योरा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :देवरिया: करूअना-मगहरा मार्ग के निर्माण के लिए सपा का संघर्ष जारी, धरना का ऐलान
ग्राम पंचायतों में होने वाली वसूली में उन पंचायतों को भी शामिल किया गया है जहां एक करोड़ रुपये से लेकर लाखों रुपये तक की अनियमितताएं पाई गई हैं। प्रशासन द्वारा दी जा रही इस छूट का उद्देश्य वित्तीय अनियमितताओं को खत्म करना और विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।