लखनऊ। डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम और बीकेटी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश अमित कुमार रस्तोगी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, साथी फरार
बीकेटी थाना क्षेत्र के अस्ति रोड मोड़ पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान अमित रस्तोगी घायल हो गया, जबकि उसका साथी राहुल गौतम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
डीसीपी उत्तरी टीम की मेहनत रंग लाई
डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम के प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह और बीकेटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टीम ने बदमाश के पास से एक असलहा, मोटरसाइकिल और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
अमित रस्तोगी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
गिरफ्तार बदमाश अमित रस्तोगी पर लूट, चोरी, और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। अमित की गिरफ्तारी से पुलिस ने अपराधियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
फरार साथी की तलाश जारी
पुलिस टीम अब फरार बदमाश राहुल गौतम की तलाश में जुटी हुई है। डीसीपी उत्तरी ने बताया कि जल्द ही उसके भी पकड़े जाने की उम्मीद है।
जनता से की गई अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को फरार बदमाश के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
इस कामयाबी के लिए डीसीपी उत्तरी की टीम को सराहना मिल रही है। ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने लखनऊ में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal