Thursday , February 20 2025
अल्लू अर्जुन भगदड़ केस, हैदराबाद संध्या थिएटर केस, अल्लू अर्जुन न्यायिक हिरासत, साउथ स्टार कोर्ट केस, फिल्म प्रमोशन भगदड़, Allu Arjun stampede case, Hyderabad Sandhya Theatre case, Allu Arjun judicial custody, South star court case, film promotion stampede, अल्लू अर्जुन हिरासत, संध्या भगदड़ मामला, हैदराबाद केस, साउथ सुपरस्टार कोर्ट, Allu Arjun custody, Sandhya stampede case, Hyderabad case, South superstar court,
अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के बहुचर्चित संध्या भगदड़ केस में आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला शहर के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें कई लोग घायल हुए थे।

घटना हैदराबाद के संध्या थिएटर की है, जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रमोशन के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी। सुरक्षा इंतजामों की कमी के चलते भगदड़ मच गई, जिससे कई दर्शक घायल हो गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने आयोजकों और स्टार को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई शुरू की।

  1. प्रशासनिक अनुमति का उल्लंघन:
    फिल्म प्रमोशन के दौरान आयोजकों ने निर्धारित भीड़ सीमा का पालन नहीं किया।
  2. सुरक्षा मानकों की अनदेखी:
    थिएटर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।
  3. आयोजन के दौरान अव्यवस्था:
    अर्जुन पर आरोप है कि वे प्रमोशन में शामिल होने के बावजूद भीड़ नियंत्रण में विफल रहे।

कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस दौरान जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ करेंगी और घटना के लिए जिम्मेदार पक्षों को चिन्हित करेंगी।

अल्लू अर्जुन के फैंस इस फैसले से काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में अभियान चला रहे हैं। उनका कहना है कि यह घटना एक दुर्घटना थी और स्टार को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

पुलिस ने थिएटर प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। उनके द्वारा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच की जा रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com