Wednesday , January 15 2025
महाकुम्भ 2025, प्रयागराज महाकुम्भ, मेला प्रशासन, क्यूआर कोड महाकुम्भ, नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा, महाकुम्भ व्यवस्था, Kumbh Mela 2025, Prayagraj Kumbh Mela, Kumbh Administration, QR Code Kumbh, Urban Development Minister A.K. Sharma, Kumbh Arrangements, महाकुम्भ मेला, क्यूआर कोड, प्रयागराज महाकुम्भ, नगर विकास मंत्री, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,Kumbh Mela, QR Code, Prayagraj Kumbh Mela, Urban Development Minister, Sanitation Arrangement, Security Arrangement,#महाकुम्भ #प्रयागराज #क्यूआरकोड #स्वच्छता_व्यवस्था #सुरक्षा_व्यवस्था #नगर_विकास_मंत्री,#KumbhMela #Prayagraj #QRCode #SanitationArrangement #SecurityArrangement #UrbanDevelopmentMinister,
नगर के सफाई मित्रों ने ढोल नगाड़े बजाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया

प्रयागराज महाकुम्भ 2025: नगर निगम ने स्वच्छता की व्यवस्था में ढोल नगाड़े बजाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की दिव्य और भव्य शुरुआत की घोषणा की।

महाकुम्भ के पहले स्नान के दौरान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस महाकुम्भ में विदेशी श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या शामिल है। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कुम्भ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं की पूरी सराहना की और बेहतर व्यवस्था के लिए मेला प्रशासन, नगर निगम, ऊर्जा विभाग, पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद दिया।

महाकुम्भ के पहले दिन श्रद्धालुओं को सम्मानित करते हुए नगर निगम प्रयागराज ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। नगर के सफाई मित्रों ने ढोल नगाड़े बजाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में अपार उत्साह और उमंग देखने को मिली।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और साथ ही सफाई व्यवस्था में लगे कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने नगर निगम के सभी स्वच्छता कर्मियों और अधिकारियों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष के महाकुम्भ में सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थापित 50 हजार से ज्यादा क्यूआर कोड के बारे में बताया, जिनके माध्यम से श्रद्धालु अपने स्थान की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।

ए0के0 शर्मा ने इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां आधुनिक तकनीकों के माध्यम से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। 2700 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है।

मंत्री ने मेला क्षेत्र में अस्थायी वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं और सुदृढ़ की जाएं।

महाकुम्भ मेला एक अहम धार्मिक आयोजन है, और इसे सफल बनाने के लिए हर विभाग द्वारा पूरी मेहनत की जा रही है। मेला क्षेत्र में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com