“सपा सांसद रामगोपाल यादव ने यूपी में हुए उपचुनाव को रद्द कर केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में दोबारा चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने चुनाव में लोकतंत्र के खिलाफ काम किया।”
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव को रद्द करने और केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इस संदर्भ में लिखा, “कल यूपी में संपन्न हुए उपचुनाव में सपा और संबंधित क्षेत्रों के DM और SP के बीच थे, ना की सपा और बीजेपी के बीच।”
रामगोपाल यादव ने खासकर मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटहरी जैसे क्षेत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। उनका आरोप है कि पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया और यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं था। सपा सांसद ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करती हैं और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
रामगोपाल यादव की यह टिप्पणी राज्य में बढ़ती राजनीतिक हलचल और उपचुनावों में हो रहे कथित गड़बड़ियों को लेकर आई है। इस मांग के बाद सपा और बीजेपी के बीच राजनीतिक तकरार और तेज हो गई है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता -मनोज शुक्ल