Thursday , February 20 2025
महाकुम्भ में ड्रोन सुरक्षा, प्रयागराज महाकुम्भ खबर, योगी सरकार का डिजिटल महाकुम्भ, घाटों की निगरानी ड्रोन, महाकुम्भ में सुरक्षा तकनीक, अंग्रेजी: Drones in Kumbh, Prayagraj Kumbh news, Yogi government Digital Kumbh, ghats surveillance drones, Kumbh Mela technology security, डिजिटल महाकुम्भ, योगी सरकार महाकुम्भ सुरक्षा, महाकुम्भ ड्रोन निगरानी, प्रयागराज मेला 2025, महाकुम्भ 2025 सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी महाकुम्भ, प्रयागराज घाट सुरक्षा, योगी सरकार डिजिटल तकनीक, Digital Kumbh 2025, Yogi government Kumbh security, drones in Kumbh Mela, Prayagraj Kumbh 2025, Kumbh Mela security, drone monitoring Kumbh, Prayagraj ghats surveillance, Yogi government technology Kumbh,
डिजिटल महाकुम्भ-महाकुम्भ ड्रोन निगरानी

डिजिटल महाकुम्भ: 24 घंटे 20 ड्रोन कर रहे सुरक्षा निगरानी

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 इस बार डिजिटल और पौराणिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 20 स्पेशल ड्रोन महाकुम्भ क्षेत्र की हर गतिविधि पर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।

महाकुम्भ में संगम से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, रोड, घाट, मंदिर, और पुल तक हर जगह ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। यह ड्रोन 25 सेक्टरों में हो रहे हर विकास कार्य और भीड़ प्रबंधन का डेटा रियल-टाइम में अपडेट कर रहे हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह ड्रोन हर सेकेंड का डेटा सुरक्षित कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन के तीन बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में:

  1. मेला क्षेत्र की चौकसी।
  2. नवनिर्माण कार्यों की निगरानी।
  3. भीड़ प्रबंधन की प्रभावी योजना शामिल है।

स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यों को भी ड्रोन से मॉनिटर किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि महाकुम्भ को अलौकिक बनाने में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

ड्रोन आधुनिक तकनीक से लैस हैं, जो रियल-टाइम डेटा सुरक्षित कर रहे हैं। इनके माध्यम से जल, थल और नभ की हर गतिविधि को कैप्चर किया जा रहा है। प्रशिक्षित टीमें ड्रोन की सहायता से सुरक्षा और सुविधा की गारंटी दे रही हैं।

योगी सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 25 सेक्टरों में फैले महाकुम्भ में एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com