Monday , December 2 2024
महबूबा मुफ्ती, भारत में विभाजन, मस्जिद और मंदिर, युवाओं के लिए नौकरियां, धार्मिक तनाव, महबूबा मुफ्ती बयान, 1947 की स्थिति, भारत का विभाजन, युवाओं की समस्याएं, रोजगार की कमी, धार्मिक तनाव, मस्जिद गिराना, मंदिर निर्माण, Mehbooba Mufti statement, 1947 situation, India division, youth issues, job shortage, religious tension, mosque demolition, temple construction, Mehbooba Mufti, division in India, mosque and temple, jobs for youth, religious tension,
महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने की चेतावनी, कहा- “हम 1947 की तरफ वापस जा रहे हैं”

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में धर्म, जाति और समुदाय के आधार पर विभाजन किया जा रहा है और हम 1947 जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं। महबूबा ने यह भी कहा कि देश के विकास की बजाय धार्मिक स्थलों को गिराया जा रहा है और इसके बजाय मंदिरों की खोज की जा रही है।

युवाओं की समस्याएं

महबूबा मुफ्ती ने युवाओं के मुद्दे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जबकि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी कमजोर हो रही हैं। महबूबा ने विकास के नाम पर धर्म के मुद्दे को तूल दिए जाने की कड़ी आलोचना की और कहा कि मस्जिदों को गिराकर मंदिर खोजने की कोशिश की जा रही है।

“आज जो हो रहा है, उससे मुझे डर है कि कहीं हम उसी दिशा में न बढ़ रहे हों, जैसे 1947 में हुआ था। अब लोगों को बांटा जा रहा है, धर्म के आधार पर राजनीति की जा रही है, जबकि असली मुद्दे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के हैं।”

महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर सरकार ने कोई प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन यह बयान उस समय सामने आया है, जब देशभर में धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समानता और आर्थिक असमानता पर गंभीर चर्चा हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com