रायबरेली। गुरुवार को सुबह सदर विधायक अदिति सिंह ने शहर स्थित मिलन सिनेमा हॉल में द साबरमती रिपोर्टस फ़िल्म देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड के यथार्थ को दिखाती है।
सदर विधायक ने कहा कि हम सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए क्योंकि फिल्म उस यथार्थ को दिखाती है जिसे कई वर्षों तक जनता से छुपाया गया।
भाजपा नेत्री सदर विधायक ने कहा कि फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को उजागर करती है, बल्कि उस समय दुष्प्रचारित घटना को निष्पक्षता के साथ दिखती है। उन्होंने कहा कि फिल्म के दृश्य बहुत ही संवेदनशील और हृदयविदारक हैं।
फिल्म की सराहना करते हुए विधायक ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन हमें वर्तमान को बेहतर बनाने की सीख देता है।
उन्होंने फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि सभी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ताकि इतिहास की वास्तविकता को समझा जा सके। उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी फिल्म देखी और फ़िल्म की सराहना की।
रिपोर्ट: बीपी सिंह