Monday , December 16 2024
महाकुंभ 2025 आमंत्रण, Mahakumbh 2025 Invitation, भोपाल में महाकुंभ प्रचार, Mahakumbh Promotion in Bhopal, स्वतंत्र देव सिंह का बयान, Swatantra Dev Singh Statement, योगी सरकार की प्रतिबद्धता, Yogi Government Commitment, प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां, Prayagraj Mahakumbh Preparations, मध्य प्रदेश और महाकुंभ, Madhya Pradesh and Mahakumbh,
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आमंत्रण

भोपाल में जल शक्ति मंत्री ने महाकुंभ-2025 के लिए दिया विशेष आमंत्रण

भोपाल : उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान महाकुंभ-2025 के दिव्य और भव्य आयोजन की जानकारी साझा की। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अमूल्य मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आयोजन अविस्मरणीय होगा। उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन को अद्वितीय बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने महाकुंभ की तैयारियों और उससे जुड़े विभिन्न आयामों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और संतों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

महाकुंभ के प्रचार-प्रसार और विभिन्न राज्यों के बीच संवाद बढ़ाने के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल की है। भोपाल में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाकुंभ-2025 की तैयारियों और उससे जुड़े संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com