“प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ के मुख्य स्नान पर्वों के दिन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट रास्ते बनाए गए हैं। इसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन के अनुसार अलग-अलग आश्रय स्थलों पर रुकवाया जाएगा।”
महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराज रेल मण्डल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी मुख्य स्नान पर्वों जैसे मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशेष एंट्री और एग्जिट रास्तों की व्यवस्था की गई है। महाकुम्भ के दौरान अनुमानित 45 करोड़ श्रद्धालुओं में से लगभग 10 करोड़ लोग ट्रेन से प्रयागराज आएंगे। इन सभी श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एंट्री और एग्जिट प्लान की तैयारी
प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुख्य स्नान पर्वों के दिन एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं। जन संपर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार, प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालु केवल सिटी साइड, प्लेटफार्म नं.-1 की ओर से प्रवेश करेंगे, जबकि निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी।
नैनी जंक्शन पर प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा और निकास मालगोदाम साइड से होगा। प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से होगा, और निकास जीईसी नैनी रोड से होगा। इसके अलावा सूबेदारगंज, रामबाग, और फाफामऊ स्टेशनों पर भी प्रवेश और निकासी के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
संगम, रामबाग और अन्य स्टेशनों पर व्यवस्था
महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज संगम स्टेशन और दारागंज जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर मुख्य स्नान पर्वों के दिन विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाओं के चलते इन स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए 3000 से 4000 यात्रियों के ठहरने के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था की जाएगी, और इन स्थलों में श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन के अनुसार कलर कोड के आधार पर रुकवाया जाएगा।
टिकट और प्लेटफॉर्म व्यवस्था
अनारक्षित और रिजर्व टिकट वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्म की व्यवस्था की गई है। अनारक्षित यात्रियों के लिए टिकट काउंटर और एटीएम मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी, जबकि आरक्षित यात्रियों को ट्रेन के आगमन के 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें :महाकुम्भ 2025: 10,000 संस्थाओं को डिजिटल भूमि आवंटन
महाकुम्भ 2025 को सफल बनाने के लिए प्रयागराज रेल मण्डल 3000 मेला स्पेशल ट्रेनों के साथ लगभग 13000 ट्रेनें चलाने की योजना पर काम कर रहा है। इस दौरान ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।