Friday , January 3 2025
महाकुंभ 2025 रोड शो दिल्ली, प्रयागराज महाकुंभ, सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, महाकुंभ 2025 प्रचार, दिल्ली में महाकुंभ रोड शो, महाकुंभ 2025 के लिए आयोजनKumbh Mela 2025 roadshow Delhi, Prayagraj Kumbh, Suresh Khanna, Nitin Agarwal, Kumbh Mela 2025 promotion, Kumbh 2025 preparations, Kumbh Mela event in Delhi,
महाकुंभ का न्यौता देने दिल्ली पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री

दिल्ली में महाकुंभ-2025 के रोड शो में शामिल हुए ये नेता,जानें कौन?

दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिल्ली में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया। इस रोड शो के दौरान, दोनों नेताओं ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी को आमंत्रित किया और महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।

रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का सबसे बड़ा उत्सव है। उन्होंने महाकुंभ-2019 के आयोजन को याद करते हुए कहा कि उस साल का कुम्भ अविस्मरणीय था, और महाकुंभ-2025 इससे भी अधिक भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं, साधुओं, संतों और पर्यटकों के आने की संभावना है और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी समुचित तैयारी की है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने का संकल्प भी लिया है, जिसमें स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण की पहल की जाएगी।

आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने महाकुंभ को सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि भारत की अनेकता में एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ समाजिक समरसता और भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण है, जो नदी के पावन जल में सभी मतभेदों को विसर्जित कर देता है। नितिन अग्रवाल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को एक वैश्विक धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक घटना के रूप में प्रस्तुत करने के लिए तत्पर है, और पूरे विश्व को महाकुंभ-2025 का न्यौता भेज रही है।

दिल्ली में आयोजित इस रोड शो में लगभग 120 गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकार, ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर, ट्रैवल ब्लॉगर, इंफ्लूएंसर और उद्योगपति शामिल थे। यह रोड शो महाकुंभ-2025 के वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार का हिस्सा था, जिसमें महाकुंभ के महत्व और तैयारी के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com