मऊ। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और विकास कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत मिशन, एवं एक करोड़ से अधिक लागत वाली योजनाओं की प्रगति को लेकर मासिक समीक्षा बैठक, कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत नगर क्षेत्र सहित समस्त विकास खंडों में रैली निकाली गई, जिससे 4984 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों और आकांक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों का स्वागत-सम्मान भी किया गया।
“शारदा हर दिन स्कूल आए” कार्यक्रम के तहत सभी विकास खंडों में वार्षिक उत्सव व संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा, “शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या या रुकावट है, तो उसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”
विकासखंड कोपागंज एवं नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों को औसत उपस्थिति में सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने को कहा गया। अत्यधिक अनुपस्थित बच्चों की पहचान कर, उन्हें विद्यालय में शामिल कराने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कहा, “सत्र के आरंभ में बच्चों की उपस्थिति और पठन-पाठन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।”
वहीं, एक करोड़ से अधिक लागत वाली योजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे कार्यों की गति तेज़ करें और तय समयसीमा में गुणवत्ता सहित कार्य पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, सहायक अधिशासी अभियंता जल निगम जितेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।