“राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 नए जिले और 3 नए संभाग समाप्त। जानिए कौन-कौन से जिले प्रभावित हुए।”
जयपुर। राजस्थान में प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 9 नए जिलों और 3 नए संभागों को समाप्त कर दिया गया है। यह फैसला राज्य सरकार की नई नीति के तहत लिया गया है, जो प्रशासनिक संरचना को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
ये 9 जिले हुए समाप्त
राज्य सरकार द्वारा दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जैसे 9 जिलों को खत्म कर दिया गया है।
तीन संभाग भी समाप्त
इसके अलावा बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को भी समाप्त कर दिया गया है।
ये जिले रहेंगे बरकरार
हालांकि, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और सलूम्बर जैसे जिले बरकरार रहेंगे।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस फैसले पर राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। विपक्ष ने इसे “गलत नीति” बताते हुए जनता के साथ धोखा करार दिया है। वहीं, सत्तारूढ़ दल ने इसे प्रशासनिक सुधार का हिस्सा बताया है।
प्रभावित क्षेत्र और जनता
इस निर्णय का सीधा असर उन जिलों और संभागों की जनता पर पड़ेगा, जिन्हें नए जिले के रूप में पहचान मिली थी। स्थानीय नेताओं और लोगों ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal