Saturday , December 21 2024
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह

नकलविहीन परीक्षा और विकास अभियानों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

लखनऊ। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा आयोजन, जीरो पावर्टी अभियान और टीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के डीएम और कमिश्नरों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए सख्त हिदायत दी।

नकलविहीन परीक्षा शीर्ष प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने कहा कि “पीसीएस-प्री परीक्षा” को पूरी पारदर्शिता और नकलविहीन तरीके से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएं।

जीरो पावर्टी अभियान में तेजी

उन्होंने “जीरो पावर्टी अभियान” के तहत पात्र व्यक्तियों के चिन्हांकन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए टीमवर्क पर ध्यान दिया जाए।

सीडी रेशियो बढ़ाने के लिए योजना

बैंकों की सीडी रेशियो बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने बैंकर्स के साथ नियमित बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएं और उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।”

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान

प्रदेश के 15 जनपदों में “7 दिसंबर, 2024 से 24 मार्च, 2025 तक” 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी स्क्रीनिंग बढ़ाने के लिए “निःक्षय शिविरों की संख्या” में वृद्धि के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें।

मुख्य सचिव के इन निर्देशों का उद्देश्य प्रदेश के विकास कार्यों में तेजी लाना और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com