Friday , November 21 2025
Uttar Pradesh Expressway E-Way Hub (Representative image)

पूर्वांचल-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बनेंगे हाईटेक ई-वे हब

ई-वे हब निर्माण उत्तर प्रदेश में अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त कुल 12 ई-वे हब के निर्माण की विस्तृत योजना तैयार की है। इस परियोजना पर कुल 425.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यूपीडा द्वारा तैयार की गई इस योजना के तहत, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 8 ई-वे हब और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 4 ई-वे हब बनाए जाएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 299.18 करोड़ रुपये की लागत और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 126.25 करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य किया जाएगा।

सुल्तानपुर और बांदा में इन हब का विशेष रूप से विकास होगा, जिन पर क्रमशः 40.72 करोड़ और 30.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह हब एक्सप्रेसवे के दोनों ओर बनेंगे, ताकि यात्री किसी भी दिशा से यात्रा कर रहे हों, उन्हें समान स्तर की सुविधाएं मिल सकें।

इन ई-वे हब को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वातानुकूलित परिसर, आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स, महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, फीडिंग व चेंजिंग एरिया, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और होल्डिंग बार जैसी सुविधाएं प्रमुख होंगी।

यूपी सरकार की योजना के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्यों में 78.77 करोड़ रुपये सिविल वर्क और 11.90 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिकल वर्क में खर्च होंगे। HVAC सिस्टम पर 69.60 लाख, मेंटिनेंस के लिए 2.28 करोड़ तथा यूपीपीसीएल कार्यों के लिए 7.70 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर निर्माण के लिए 169.37 करोड़ रुपये सिविल वर्क, 23.81 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिकल वर्क, 1.39 करोड़ HVAC, 4.86 करोड़ मेंटिनेंस और 49.86 करोड़ यूपीपीसीएल कार्यों पर खर्च होंगे।

इस पहल से न केवल राहगीरों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नई ऊंचाई भी मिलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com