Friday , November 29 2024
यूपी फसल योजना 2024, UP crop scheme 2024, किसानों के लिए मुफ्त संसाधन, Free resources for farmers, कृषि विकास योजना, Agricultural development scheme, दलहन-तिलहन की खेती, Pulses and oilseeds farming, योगी सरकार की पहल, Yogi government initiative, उत्तर प्रदेश किसान कल्याण योजना, UP farmer welfare scheme, यूपी किसानों को मिनी किट, UP farmers mini kits, दलहन तिलहन योजना, Pulses and oilseeds scheme, मुफ्त बीज वितरण, Free seed distribution, योगी सरकार की कृषि योजना, Yogi government's agriculture scheme, आत्मनिर्भर किसान, Self-reliant farmers, कृषि विभाग योजना, Agriculture department plan, किसानों की आय वृद्धि, Farmer income growth,
योगी सरकार की पहल

यूपी के किसानों को मुफ्त में मिलेंगी फसलों की मिनी किट

लखनऊ। योगी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ी योजना लेकर आई है। प्रदेश में दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने 2023-24 से 2026-27 तक के लिए चार साल की कार्ययोजना तैयार की है। इस योजना का उद्देश्य फसल उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय को बढ़ाना है।

सरकार इस योजना पर करीब 236 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस राशि का उपयोग किसानों को मुफ्त बीज किट देने और उन्हें खेती के उन्नत तरीकों के बारे में जागरूक करने में किया जाएगा।

योजना के तहत किसानों को दलहन और तिलहन की फसलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज की मिनी किट मुफ्त में दी जाएगी। इससे किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

कृषि विभाग के विशेषज्ञ किसानों को उन्नत खेती के तरीके सिखाएंगे। प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें किसानों को सिंचाई, उर्वरक प्रबंधन और फसल संरक्षण पर जानकारी दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को दलहन और तिलहन उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करेगी, बल्कि प्रदेश की खाद्य सुरक्षा को भी मजबूत करेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com