Thursday , February 20 2025
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट, लखनऊ दीक्षांत समारोह, भारतीय प्राचीन ज्ञान, पीएम मोदी प्रशंसा, यूपी यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग, Governor Anandiben Patel, Kumbhakarna Technocrat, Lucknow Convocation, Ancient Indian Knowledge, PM Modi Praise, UP Universities Ranking, कुंभकर्ण का रहस्य, भारतीय प्राचीन ज्ञान की पुस्तकें, यूपी की यूनिवर्सिटियां, दीक्षांत समारोह 2024, राज्यपाल का भाषण, Kumbhakarna Mystery, Ancient Indian Books, UP Universities, Convocation 2024, Governor's Speech,
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,

कुंभकर्ण सोता नहीं, यंत्र बनाता था – रावण ने फैलाई थी अफवाह:-राज्यपाल

लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कई दिलचस्प और ज्ञानवर्धक बातें साझा कीं।

राज्यपाल ने कहा, “कुंभकर्ण 6 महीने सोता नहीं था। वह गुप्त तरीके से यंत्र बनाता था। रावण ने यह अफवाह उड़ाई थी कि वह सोता है।” यह प्राचीन भारतीय तकनीकी ज्ञान का प्रमाण है, जो अब हमारे पास नहीं है।

राज्यपाल ने बताया कि 2,000 साल पुरानी पुस्तकें वनस्पति रंगों से बनी थीं। यह उस युग की वैज्ञानिक और तकनीकी उन्नति को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “यूपी की 12 यूनिवर्सिटियां राष्ट्रीय स्तर पर A+ और A++ ग्रेड में आई हैं। केंद्र सरकार इन्हें 740 करोड़ रुपए की सहायता दे रही है। वर्ल्ड टॉप 100 में भारत की चार यूनिवर्सिटियां शामिल हैं।”

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की प्रशंसा की और बताया कि उन्होंने वैश्विक स्तर पर शांति और मानवीय सहायता को प्राथमिकता दी।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, “शिक्षा का उद्देश्य इंसान बनाना है, हैवान नहीं। हमें ऐसी शिक्षा को अपनाना चाहिए जो राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com