Sunday , November 24 2024
काशी के घाट

काशी में देव दीपावली का भव्य आयोजन, असंख्य दीपों से जगमगाएंगे घाट


वाराणसी: काशी में देव दीपावली की महिमा इस वर्ष और भी भव्य रूप में प्रकट होगी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को काशी के घाटों पर असंख्य दीप जलाए जाएंगे, जिससे माँ गंगा की आस्था की सीढ़ियाँ दीपों से रोशन हो उठेंगी। योगी सरकार ने देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस मौके पर नमो घाट का उद्घाटन करेंगे, और देव दीपावली की शुरुआत करेंगे। साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी समेत कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे।

17 लाख दीपों से दीपमालिका
काशी के ऐतिहासिक घाटों, कुंडों और देवालयों में 17 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। इनमें 3 लाख दीप गाय के गोबर से बने हैं, जो काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाते हैं। ये दीप जब घाटों पर सजेंगे, तो काशी की अर्द्धचन्द्राकार घाटों पर अप्रतिम दृश्य प्रकट होगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इस अलौकिक दृश्य का दर्शन होगा।

3D प्रोजेक्शन और लेज़र शो का आयोजन
योगी सरकार ने काशी के चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेज़र शो का आयोजन किया है, जिसमें काशी के पौराणिक इतिहास और धार्मिक महत्व को दिखाया जाएगा। गंगा पार रेत पर शिव भजनों के साथ ग्रीन क्रैकर्स लेज़र शो का आनंद लिया जा सकेगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, और 12 नवंबर से 16 नवंबर तक ड्रोन, पतंग, गुब्बारे, रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट्स, पैराग्लाइडर आदि उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ, और फायर ब्रिगेड ने पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा है। पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर चिकित्सा दलों को अलर्ट किया गया है, और गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर के साथ पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

विशेष पूजा और सजावट
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की जाएगी और बाबा के दरबार को फूलों से सजाया जाएगा। ललिता घाट गंगा द्वार को दीपों से सजाया जाएगा। इस दौरान पूरी काशी में दीप जलाने की परंपरा का पालन किया जाएगा।

दशाश्वमेध घाट की महाआरती और शौर्य सम्मान
दशाश्वमेध घाट पर इस वर्ष महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो धर्म के साथ राष्ट्रीयता और समाजिकता का संदेश भी देगा। इस महाआरती में कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित “भगीरथ शौर्य सम्मान” दिया जाएगा। घाटों पर शंख नाद और डमरू की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com