Sunday , November 24 2024
स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे कानपुर प्लॉगर्स

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप: 183 सप्ताह से गंगा घाटों की सफाई में निरंतर प्रयास

कानपुर। कानपुर का गंगा घाट अब पहले से कहीं ज्यादा स्वच्छ और सुंदर बन चुका है, और इसके पीछे का श्रेय जाता है कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप को, जो पिछले 183 सप्ताह से लगातार हर रविवार गंगा घाटों की सफाई कर रहा है। इस मुहिम की सराहना हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में की। उन्होंने कानपुर के युवाओं के इस प्रयास को प्रेरक और समाज में बदलाव लाने वाला बताया।

6 मार्च 2021 से सफाई अभियान की शुरुआत

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की शुरुआत 6 मार्च 2021 को हुई थी, जब डॉ. संजीवनी शर्मा ने इस अभियान को शुरू किया। यह ग्रुप कोरोना काल को छोड़कर हर रविवार गंगा घाट की सफाई करता है। इस सफाई अभियान के जरिए ग्रुप ने कानपुरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया है और वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सफाई के कार्य में नागरिकों को जोड़ा है। अब इस ग्रुप में 850 सदस्य हैं, जिनमें से 40 से 200 लोग हर रविवार सफाई में हिस्सा लेते हैं।

पीएम मोदी की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर 2021 में ट्वीट कर इस ग्रुप के कार्यों की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि साफ-सफाई से जुड़ी मुहिम में शामिल होने के दौरान उनकी प्रेरणा कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप के काम से मिली। इसके बाद डॉ. संजीवनी शर्मा ने इस अभियान को और विस्तार दिया, जिससे सफाई के काम में और लोग जुड़ने लगे।

बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक भी जुड़े

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप में 65 साल के सीनियर सिटीजन से लेकर 7 साल के बच्चे तक सफाई अभियान में शामिल हैं। इस मुहिम में कानपुर के विभिन्न आयु वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं, जिनमें कानपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता अनूप द्विवेदी जैसे वरिष्ठ लोग भी शामिल हैं। इसके साथ ही छोटे बच्चे भी गंगा घाट की सफाई में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

कचरा करने वाला प्लास्टिक अब पेड़ की रक्षा कर रहा

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप ने कचरे से पेड़ की रक्षा करने का एक अभिनव तरीका अपनाया है। ग्रुप के सदस्य प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर उसे रिसायकल कराते हैं। इससे बनाए गए ट्री गार्ड अब गंगा घाट पर पेड़ों की सुरक्षा कर रहे हैं। इस पहल के तहत 3750 प्लास्टिक पैकेट्स से एक ट्री गार्ड तैयार किया जाता है।

नगर निगम से एमओयू और सहयोग

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप का नगर निगम के साथ एक एमओयू (समझौता पत्र) भी है, जिसके तहत सफाई के दौरान नगर निगम ट्रक मुहैया कराता है, ताकि कचरे का निस्तारण सही तरीके से हो सके। इसके साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर ग्रुप सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण में भी सहयोग करता है।

कानपुर और लखनऊ में स्वच्छता की पहल

कानपुर के साथ-साथ लखनऊ में भी स्वच्छता के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के वीरेंद्र की भी सराहना की, जो डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं। उनका योगदान बुजुर्गों को डिजिटल तकनीकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप की यह सफाई मुहिम न केवल गंगा घाटों को साफ रख रही है, बल्कि यह अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रही है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता के प्रति जागरूक हों। इस पहल के साथ, कानपुर शहर स्वच्छता के नए मुकाम की ओर बढ़ रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com