Friday , January 3 2025
रेलवे फाटक चिंगारी, रेलवे आग भ्रम, रेल ग्राइंडिंग, राहमनखेड़ा रेलवे, गेट मैन सफाई, ग्राइंडिंग मशीन, train sparks, railway grinding, Rahmankheda railway gate, railway fire confusion,रेलवे फाटक चिंगारी, रेलवे आग भ्रम, रेल ग्राइंडिंग, राहमनखेड़ा रेलवे, गेट मैन सफाई, ग्राइंडिंग मशीन, train sparks, railway grinding, Rahmankheda railway gate, railway fire confusion,
ट्रैक पर पटरी के पास निकलती चिंगारी

लखनऊ: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के पहिए से निकल रही चिंगारी से मचा हड़कंप,जानें मामला

लखनऊ। राहमनखेड़ा रेलवे फाटक के पास चलती रेलगाड़ी के पहियों से आग की चिंगारियां निकलती देख कर ग्रामीणों ने यह सोच लिया कि रेल में आग लग गई है। कुछ लोगों ने कयास लगाया कि यह आग रेल के पहियों में किसी लोहे के हिस्से के फंसने के कारण हो रही है, जिससे पटरी से रगड़ के कारण चिंगारी निकल रही है। यह दृश्य देखकर ग्रामीण घबराए और खेतों में काम छोड़ कर रेलवे गेट पर पहुंच गए।

जैसे ही लोग रेल की स्थिति का जायजा लेने के लिए रेलवे गेट पर पहुंचे, रेलवे गेट मैन ने बताया कि यह आग नहीं है। असल में, यह चिंगारी रेल की पटरी पर हो रही ग्राइंडिंग की प्रक्रिया के कारण निकल रही है। रेलवे पटरी के चिकने हो जाने से ट्रेनों के संचालन में समस्या आती है, जिसके समाधान के लिए ग्राइंडिंग की जाती है।

यह ग्राइंडिंग विशेष प्रकार की ट्रेन से की जाती है, जिसे रेल ग्राइंडिंग मशीन (आरजीएम) कहते हैं। इस ट्रेन में ग्राइंडिंग मशीन लगी होती है, जो पटरी को रगड़कर घर्षण पैदा करती है, जिससे ट्रेनों के संचालन में सुधार होता है। इस प्रक्रिया के दौरान चिंगारी निकलना सामान्य है, और यह दिखने में आग जैसी लग सकती है। गेट मैन की सफाई से ग्रामीणों की चिंता दूर हो गई और सब शांत हो गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com