Tuesday , December 17 2024
Mahakumbh 2025, Prayagraj Mahakumbh preparations, Brajesh Pathak Mahakumbh updates, Mahakumbh medical facilities, Mahakumbh cleanliness drive, महाकुंभ 2025, प्रयागराज महाकुंभ तैयारियां, ब्रजेश पाठक महाकुंभ बयान, महाकुंभ स्वास्थ्य सुविधाएं, महाकुंभ स्वच्छता अभियान, Prayagraj Mahakumbh 2025, Mahakumbh healthcare facilities, Mahakumbh event preparations, Uttar Pradesh government Mahakumbh, divine and grand Mahakumbh, प्रयागराज महाकुंभ 2025, महाकुंभ स्वास्थ्य सेवाएं, महाकुंभ आयोजन तैयारियां, उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ, दिव्य और भव्य महाकुंभ,
महाकुंभ-2025 के लिए महाराष्ट्र में आमंत्रण

दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ 2025: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की तैयारी की पुष्टि

लखनऊ। अगले वर्ष प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियां पूरी ऊर्जा के साथ जारी हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया। इसके बाद प्रेसवार्ता में उन्होंने महाकुंभ की भव्यता और तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी।

महाकुंभ का महत्व

ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाकुंभ केवल स्नान का पर्व नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक है। यह पृथ्वी पर लगने वाला सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं, साधु-संतों और पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है।”

स्वच्छता और पर्यावरण पर ध्यान

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में तीन लाख पौधों का रोपण किया गया है और मेला क्षेत्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

चिकित्सा सुविधाओं पर जोर

महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी गई है। मेला परिसर में 100 बेड का अस्पताल, 20 बेड के दो और आठ बेड के छोटे अस्पताल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, मेला क्षेत्र और अरैल में 10-10 बेड के आईसीयू आर्मी हॉस्पिटल भी बनाए गए हैं।

अस्पतालों में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे, जिनमें 291 एमबीबीएस डॉक्टर, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी डॉक्टर, और 182 स्टाफ नर्स शामिल होंगे। यहां पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग वार्ड होंगे।

डिजिटल और सुरक्षित महाकुंभ

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह महाकुंभ डिजिटल सुविधाओं से लैस होगा। सभी सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं तकनीकी रूप से सुसज्जित होंगी। महाकुंभ के दौरान तीन लाख जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा और दवाइयां वितरित की जाएंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com