Thursday , December 26 2024
महाकुंभ निरीक्षण, सौंदर्यीकरण कार्य, शिवालय पार्क का उद्घाटन, गंगा-यमुना स्वच्छता, तीर्थयात्रियों की सुविधाएं, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम, Mahakumbh inspection, beautification projects, Shivalaya Park inauguration, Ganga-Yamuna cleanliness, facilities for pilgrims, PM's program, महाकुंभ 2025, स्मार्ट प्रयागराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, त्रिवेणी पुष्प, शिवालय पार्क, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, सौंदर्यीकरण परियोजनाएं, गंगा निर्मलता, पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, Mahakumbh 2025, Smart Prayagraj, CM Yogi Adityanath, Triveni Pushp, Shivalaya Park, fecal sludge treatment plant, beautification projects, Ganga cleanliness, PM Modi Prayagraj visit,
सीएम योगी ने त्रिवेणी पुष्प और शिवालय पार्क का किया निरीक्षण

महाकुंभ 2025: तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार- मुख्यमंत्री योगी

महाकुंभ 2025 के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंदर्यीकरण और अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण किया। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम ने सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ 2025: ‘स्मार्ट प्रयागराज’ का स्वागत

प्रयागराज में दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौंदर्यीकरण और अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ‘स्मार्ट प्रयागराज’ तैयार है।

सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने अरैल बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट और शिवालय पार्क का निरीक्षण किया। अरैल बंधा रोड पर चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। त्रिवेणी पुष्प में योग और सांस्कृतिक केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

शिवालय पार्क: श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

40 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बने शिवालय पार्क में भारत के प्राचीन शिव मंदिरों को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बताया और स्वच्छता-सौंदर्यीकरण पर जोर दिया।

निर्मल गंगा-यमुना के लिए प्रतिबद्धता

नैनी स्थित फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोई भी ड्रेनेज गंगा-यमुना में न गिरे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को निर्मल और अविरल गंगा, यमुना, और अदृश्य सरस्वती में स्नान का अवसर मिलेगा।

10 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बाकी कार्यों को 10 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ-2025 भारत की प्राचीन आध्यात्मिक परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रयागराज महापौर, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com