Sunday , January 5 2025
अखिलेश यादव, उपेन्द्र यादव, भारत-नेपाल संबंध, समाजवादी विचारधारा, नेपाल के उपप्रधानमंत्री, भारत नेपाल व्यापार, माउंट एवरेस्ट, समाजवादी सरकार, लखनऊ मेट्रो, जनकपुर, अखिलेश यादव नेपाल, नेपाल के समाजवादी, Ajay Rai, Socialist Ideology, India Nepal Relations, Mout Everest, India Nepal Trade, Lakhnow Development, Janakpur, Uttar Pradesh, Indian Politics, Nepal Politics, अखिलेश यादव नेपाल, उपेन्द्र यादव मुलाकात, भारत नेपाल संबंध, लखनऊ में बैठक, समाजवादी पार्टी, माउंट एवरेस्ट नेपाल, समाजवादी सरकार लखनऊ, नेपाल के नेता, लखनऊ विकास, भारतीय राजनीति, Nepal Socialist Leaders, India Nepal Relations Meeting, Development in Lucknow, Socialist Vision, Indian Nepal Cooperation, Development Projects UP,

अखिलेश यादव से मिले नेपाल के दिग्गज समाजवादी नेता उपेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नेपाल के तीन बार के उपप्रधानमंत्री, सांसद और जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में भेंट की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक और वैचारिक मसलों पर विचार-विमर्श किया।उपेन्द्र यादव ने नेपाल में राजशाही को हटाकर लोकशाही की स्थापना में समाजवादियों के योगदान को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय समाजवादियों, खासकर डॉ. राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण ने नेपाल में लोकतंत्र की राह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि नेपाल में समाजवादियों का अच्छा प्रभाव है, और माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई का बेसकैम्प भी नेपाल में स्थित है।इसके बाद उपेन्द्र यादव ने लखनऊ में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में लखनऊ में हुए विकास कार्यों का असर स्पष्ट देखा जा सकता है। जनेश्वर मिश्र पार्क, इकाना स्टेडियम, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और मेट्रो रेल जैसी परियोजनाओं ने प्रदेश की तस्वीर को बदल दिया है।अखिलेश यादव ने भारत और नेपाल के बीच समाजवादी विचारधारा की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाजवादी दृष्टिकोण की आवश्यकता है और पूंजीवाद कभी भी विकल्प नहीं हो सकता। अखिलेश यादव ने एशिया के भू-राजनैतिक बदलावों को लेकर भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा और व्यापार को बढ़ावा देने से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे। साथ ही, पर्यटन के क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाना चाहिए।उपेन्द्र यादव ने अखिलेश यादव को जनकपुर आने का आमंत्रण दिया। दोनों नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि एशिया भर के समाजवादियों का केंद्र भारत बनेगा।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, संतोष यदुवंशी, हसीमुद्दीन अंसारी, डॉ. पीके ठाकुर और पंकज यादव भी उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com