Monday , April 21 2025
UP-College

यूपी में 36 कॉलेजों की समर्थ पोर्टल पर एंट्री नहीं, नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ी बाधा सामने आई है। यूपी में 36 कॉलेजों की समर्थ पोर्टल पर एंट्री नहीं हुई है, जिसके चलते उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि यह आदेश सात महीने पहले, अक्टूबर 2024 में ही जारी कर दिया गया था।

समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब प्रवेश से लेकर परीक्षा तक की संपूर्ण प्रक्रिया संचालित होनी है। इसके बावजूद यूपी में 36 कॉलेजों की समर्थ पोर्टल पर एंट्री नहीं हुई है और न ही किसी शिक्षक ने अपनी लॉगिन आईडी बनाई है।


शिक्षकों ने अब तक नहीं बनाई लॉगिन आईडी

पिछले साल अक्टूबर में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी एडेड कॉलेजों को निर्देश जारी किया था कि वे समर्थ पोर्टल पर अपनी संस्थागत जानकारी और शिक्षक प्रोफाइल को अपडेट करें। लेकिन यूपी में 36 कॉलेजों की समर्थ पोर्टल पर एंट्री नहीं होने से यह साफ है कि कॉलेजों ने आदेशों को नजरअंदाज किया है।


समर्थ पोर्टल से जुड़े फायदे

समर्थ पोर्टल के जरिए छात्र प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा आवेदन, अंकपत्र सत्यापन जैसी कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे पारदर्शिता और प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकती है। इसके बावजूद यूपी में 36 कॉलेजों की समर्थ पोर्टल पर एंट्री नहीं होना एक गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानी जा रही है।


नोटिस के बाद क्या होगा आगे?

उच्च शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि यदि कॉलेज निर्धारित समयसीमा में समर्थ पोर्टल पर अपनी एंट्री नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों के प्रवेश और परीक्षा से जुड़े कार्य भी प्रभावित हो सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com