Tuesday , December 17 2024
सुप्रीम कोर्ट जय श्री राम, कर्नाटक हाईकोर्ट आदेश, मस्जिद में नारा, धार्मिक नारे पर सुप्रीम कोर्ट, जय श्री राम विवाद, कर्नाटक मस्जिद केस, Supreme Court Jai Shri Ram, Karnataka High Court order, religious slogan case, Jai Shri Ram dispute, Karnataka mosque case, जय श्री राम नारे पर सुप्रीम कोर्ट, कर्नाटक मस्जिद मामला, धार्मिक नारे विवाद, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, Jai Shri Ram slogan Supreme Court, Karnataka mosque case, religious slogan dispute, Supreme Court comment,
जय श्री राम नारे पर सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट बोला- ‘जय श्री राम’ नारा लगाना अपराध कैसे

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई करते हुए ‘जय श्री राम’ नारे को लेकर बड़ा बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ‘जय श्री राम’ नारा लगाना अपराध कैसे हो सकता है। इस बयान के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए, मस्जिद में कथित रूप से जय श्री राम का नारा लगाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया।

कर्नाटक के कड़ाबा पुलिस स्टेशन में 24 सितंबर 2023 को मस्जिद में घुसकर जय श्री राम के नारे लगाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई गई थी। हालांकि, शिकायतकर्ता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि नारे लगाने वाले कौन थे। इसके आधार पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, और इसलिए कानूनी कार्रवाई से बचने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से पूछा कि वे कैसे साबित कर सकते हैं कि मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाने वाले व्यक्ति वही हैं जिन पर आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने कहा,
“क्या उन लोगों की पहचान की गई है? क्या सभी CCTV में रिकॉर्ड हुए हैं? ये किसने बताया कि कौन मस्जिद के अंदर आया?”

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह माना कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक नारा लगाता है तो यह किसी समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है, लेकिन FIR में आरोपियों की पहचान का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई का कोई आधार नहीं है, जिससे कानून का दुरुपयोग हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए, मामले में आगे किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही को रोकने का आदेश दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com