Thursday , February 20 2025
कार्यक्रमों को संबोधित करतीं मंत्री गुलाबो देवी

उत्तर प्रदेश बालक वर्ग में टीम चैम्पियन, महाराष्ट्र बालिका वर्ग में शीर्ष पर

लखनऊ। लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 का समापन प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी के संबोधन और विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने 12 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती।

महाराष्ट्र ने बालिका वर्ग में टीम चैम्पियनशिप जीती, जबकि बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा। व्यक्तिगत श्रेणी में विकास कुमार (उत्तर प्रदेश) और बादल (दिल्ली) चैम्पियन बने।


मुख्य बातें:

  1. खेलों से समग्र विकास:

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और समग्र विकास का आधार हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत खेलों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “खेलेंगे तो खिलेंगे” की भावना से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

  1. महाराष्ट्र शीर्ष पर:

महाराष्ट्र ने पदक तालिका में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण पदक के साथ पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा (4 स्वर्ण, 7 रजत, 6 कांस्य) दूसरे स्थान पर और उत्तर प्रदेश (4 स्वर्ण, 3 रजत, 3 कांस्य) तीसरे स्थान पर रहा।

  1. प्रतियोगिता का आयोजन:

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तत्वावधान में 5 दिवसीय यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

  1. कार्यक्रम की झलकियां:

समापन समारोह में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आर्यकन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खेल थीम पर नृत्य प्रस्तुति दी। सभी अतिथियों और टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।


पदक तालिका (शीर्ष 3):


अतिथियों का योगदान:

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार, और शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता ने देश भर के युवा खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया और खेलों के महत्व को रेखांकित किया। उत्तर प्रदेश के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों और प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com