Friday , January 3 2025
विकास कार्यशाला, मीडिया प्रशिक्षण, ग्रामीण विकास, गीता और टेक्नोलॉजी, राज्य ग्राम्य संस्थान लखनऊ, मीडिया समन्वय, मीडिया कार्यशाला लखनऊ, मिशन कर्मयोगी मीडिया, ग्राम्य विकास के नेटवर्क, Rural Development Workshop, Media training Raebareli, Gita and development, State Rural Institute Workshop, Media's Role in Development,
मीडिया कार्यशाला में मौजूद अतिथि व वक्ता

मीडिया कार्यशाला में क्या बोले वेंकटेश्वर लू? विस्तार से पढ़ें

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के तहत राज्य/क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थानों द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, जागरूकता अभियानों, और मूल्यांकन संबंधी गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, लखनऊ में किया गया।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए एल वेंकटेश्वर लू, महानिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान और स्टेट नोडल अफसर मिशन कर्मयोगी ने कहा कि भारत के समग्र विकास के लिए सभी को आपसी समन्वय और तारतम्य बनाए रखते हुए नि:स्वार्थ भाव से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमें अपनी क्षमता और ज्ञान का सर्वोत्तम उपयोग करने के साथ-साथ सरल और मधुर व्यवहार बनाए रखना आवश्यक है।

वेंकटेश्वर ने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया को इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान करते हुए कहा कि कर्तव्यों के निर्वहन में टेक्नोलॉजी और आध्यात्मिक सिद्धांतों का संतुलन आवश्यक है। उन्होंने गीता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत के अध्यात्म की गहरी समझ प्रदान करती है, जो हर व्यक्ति को अपने कार्यों को सही दिशा में करने की प्रेरणा देती है।

कार्यशाला को आकाशवाणी लखनऊ के अजीत चतुर्वेदी ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया को विकास की सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय मीडिया से समन्वय करके मल्टीमीडिया कैंपेन चलाए जाने चाहिए, जिससे आम जनमानस में सरकार की सकारात्मक छवि बने।

वरिस्थ पत्रकार हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की भूमिका, समन्वय और सहयोग पर अपने विचार साझा किए और पत्रकारिता के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर चर्चा की। अध्यक्ष भारत चरित्र निर्माण संस्थान आर के गोस्वामी ने मिशन कर्मयोगी और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। सिलिकॉन वैली से पधारे ए.आई. एक्सपर्ट राजीव सक्सेना ने ग्राम्य विकास गतिविधियों और नेटवर्किंग की महत्ता पर अपना व्याख्यान दिया।

कार्यशाला में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्र. अपर निदेशक बी डी चौधरी ने संस्थान की गतिविधियों और मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थान विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में सकारात्मक, प्रासंगिक और उपयोगी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com