दार-ए-सलाम। चार अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले नरेंद्र मोदी अपने तीसरे पड़ाव पर तंजानिया में हैं। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तंजानिया का पारम्परिक ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री श्सोलर ममाजश् के नाम से मशहूर ग्रामीण इलाकों की महिला सोलर इंजीनियर्स से मिलेंगे। इन महिलाओं को भारत सरकार के एक कार्यक्रम के तहत ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
तंजानिया में महिला सोलर इंजीनियर्स को भारत सरकार के एक कार्यक्रम के तहत सोलर लालटेन और सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइट सिस्टम के रखरखाव, इस्तेमाल, मरम्मत और उसके रख-रखाव के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें ही सोलर ममा (मां) कहा जाता है। अब तक मिडल ईस्ट-पैसिफिक क्षेत्रों और साउथ अफ्रीका की 700 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है और कॉलेज से स्नातक की डिग्री दी गई है। 2005 से लेकर अब तक 161 गांवों और 12 हजार घरों को सोलर लालटेन से रोशन किया जा चुका है। इससे करीब 10 लाख लीटर कैरोसिन के इस्तेमाल में कमी आई है।
अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी सोलर एनर्जी के दिग्गजों के एक समूह से मुलाकात करेंगे। तंजानिया भी भारत की अगुआई वाले इंटरनेशनल सोलर अलाइंस का सदस्य है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal