Saturday , May 24 2025
आंधी तूफान उत्तर प्रदेश में मची तबाही पर अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक

प्रदेश में तूफान से तबाही, अखिलेश यादव बोले- मुआवजा दे सरकार

उत्तर प्रदेश में हाल ही में आए भीषण आंधी तूफान उत्तर प्रदेश में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन असमय मौतों को अत्यंत दुखद बताते हुए गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और उन्हें हर संभव सहायता मिले।

श्री यादव ने कहा कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और तूफान ने व्यापक तबाही मचाई है। लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, सैकड़ों घर गिर चुके हैं और कई इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है, वहां भी हालात गंभीर हैं।

उन्होंने लखनऊ और आसपास के 10-12 जिलों में 17 मौतों का हवाला दिया। कानपुर और उसके समीपवर्ती जिलों में 22 लोगों की जान गई है। फतेहपुर जिले में 6 और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, हाथरस और अलीगढ़ में भी मौतों की पुष्टि हुई है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल कागज़ी घोषणाओं तक सीमित रहती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ी हो। लेकिन भाजपा की कार्यशैली में हमेशा भेदभाव और उपेक्षा दिखाई देती है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि किसानों और आम नागरिकों को राहत पहुंचाने में सरकार की असफलता कोई नई बात नहीं है। पिछली आपदाओं के दौरान भी सरकार ने केवल घोषणाएं कीं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई मदद नहीं पहुंची।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com