दुनिया में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले आधिकांश लोग हर वक्त अपने कानों में ईयरफोन लगाए रखते है। आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो ऐसा न करें क्योंकि ईयरफोन का ज्यादा उपयोग आपके कानों को नुकसान पहुंचा सकता है।
हम आपको बताते है ईयरफोन इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में
1. बहरापन
सभी ईयरफोन में हाई डेसीबल वेव्स होते हैं। जिसका इस्तेमाल करने से आप हमेशा के लिए सुनने की क्षमता को खो सकते हैं। इसलिए 90 डेसीबल से अधिक आवाज में गाने न सुनें। अधिक आवाज में का पर्दा वाइब्रेट होने लगता है और दूर की आवाज सुनने में परेशानी होने लगती है। यहां तक कि इससे बहरापन भी हो सकता है।
2. मानसिक समस्याएं
ईयरफोन से लंबे समय तक गाना सुनने से दिमाग पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका मतलब है कि आपको इन गंभीर समस्याओं से बचने के लिए इयरफोन का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए।
3.कान में इंफेक्शन का खतरा
ईयरफोन से लंबे समय तक गाना सुनने से कान में इंफेक्शन भी हो सकता है। जब भी किसी के साथ ईयरफोन शेयर करें तो उसके बाद सेनिटाइजर से साफ जरूर करें ।डॉक्टरों के मुताबिक ईयरफोन के इस्तेमाल से कानों में अनेक प्रकार की समस्या हो सकती है जैसे- कान में सनसनाहट, सिर और कान में दर्द आदि।
4. हृदय रोग व कैंसर
तेज आवाज में गाना सुनने से मानसिक समस्याएं, हृदय रोग और कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है।