चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कैराना और भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ईवीएम से जुड़ी वीवीपैट में गड़बड़ी उनके अत्यधिक रोशनी के संपर्क में आने से हुई।
अपनी दो जांच टीमों की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने कहा कि 28 मई के उपचुनाव के दौरान वीवीपैट में दो अहम तकनीकी कारण कन्ट्रास्ट सेंसर और लेंथ सेंसर का विफल रहना था। यह गड़बड़ी मुख्य रूप से पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपैट के अत्यधिक रोशनी के संपर्क में आने के चलते आई।
आयोग ने वीवीपैट मशीनों को बनाने वाली कंपनियों इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से इस बारे में पूछा है और अपनी तकनीकी विशेषज्ञ समिति को मशीनों की डिजाइन में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं।
साथ ही पोलिंग स्टेशनों के लेआउट में भी बदलाव को लेकर सुझाव देने को कहा है ताकि भविष्य में वीवीपैट को अत्यधिक रोशनी से बचाया जा सके। इन दोनों लोकसभा सीटों पर 10365 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया था जिसमें से 1202 को बदला गया था।