Monday , April 21 2025

प्यार के इजहार के लिए अपना सकते है ये तरीका!

loveप्यार हो जाए तो उसके बाद सबसे बड़ी चिंता होती है, इस बात का इजहार कैसे किया जाए। कभी कभी प्यार के इजहार के इन्तेजार में कई साल गुजर जाते  हैं, फिर भी लोग प्यार का इजहार नही कर पाते  हैं। वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में इस बात का कुछ न कुछ सल्यूशन मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादातर लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का सही तरीका ही नहीं पता होता है।

एक मैच मेकिंग सर्विस साइट ने एक सर्वे के दौरान इस बात का पता लगाया। भारतीय युवाओं की मानसिकता को समझने के लिए ये सर्वे किया गया था। जब भारतीय पुरुषों से पूछा गया कि क्या वे अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने में विश्वास रखते हैं? इस पर 91.6 फीसदी लोगों का जवाब हां था, 0.9 फीसदी लोगों ने इस सवाल के जवाब में नहीं कहा, जबकि 7.5 फीसदी लोगों ने कहा, कर सकते हैं।

जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या वह बार-बार अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करते हैं? तो 21.3 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि वह अक्सर ऐसा करते हैं। करीब 33.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वे विशेष मौकों पर ऐसा करते हैं। इस सवाल पर 45.3 फीसदी लोगों का जवाब था कि उन्होंने कब ऐसा किया, इस बारे में उन्हें पता नहीं।
ख़ास मौको पर करते हैं प्यार का इजहार
इस सर्वे के दौरान जब इन युवकों से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने प्यार के इजहार में परेशानी महसूस होती है? इस पर 61.5 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने कहा कि हम अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं, हमें यह बताना नहीं आता। करीब 30.4 फीसदी लोगों ने कहा कि उनमें अपने पार्टनर के लिए प्यार का इजहार करने की भावना स्वाभाविक रूप से नहीं आती, जबकि 8.1 फीसदी लोगों ने कहा, नहीं, यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है।

अलग तरह से करना चाहते हैं प्यार का इजहार 
जब भारतीय युवकों से पूछा गया कि अगर उन्हें कुछ अलग ढंग से प्यार का इजहार करने का मौका दिया जाए तो क्या वह ऐसा करना चाहेंगे? इस पर 74.6 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। 17.5 फीसदी लोगों ने कहा कि यह अलग-अलग चीजों पर निर्भर करेगा। 7.9 फीसदी लोगों ने कहा कि हम इसके बारे में सोचेंगे। ऑनलाइन सर्वेक्षण में 24 से 32 साल की उम्र के युवाओं के 6,730 जवाब आए।

सफल जीवन क लिए जरुरी प्यार का इजहार
इस मैचिंग साइट के सीईओ का कहना है कि हमारा विश्वास है कि शादियों की नींव प्यार और समानता की बुनियाद पर टिकी होती है। एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहना सफल विवाहित जीवन की कुंजी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com