Monday , April 21 2025

‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर रिलीज, भूत बनकर सबको डरा रही हैं अनुष्का!

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अनुष्का भूत बनकर सबको डराती नजर आ रही हैं. हालांकि भूत के किरदार में भी अनुष्का बेहद हसीन दिख रही हैं. दरअसल फिल्म के नायक सूरज शर्मा मांगलिक हैं, इसलिए उनकी शादी एक पेड़ से करा दी जाती है.

पेड़ पर रहनेवाली भूत यानी अनुष्का शर्मा सूरज शर्मा को इस बात के लिए परेशान करती हैं, कि उनकी शादी पेड़ से नहीं उनसे हुई है तो भला किसी और से शादी कैसे कर सकते हैं. इसी बात के लिए अनुष्का सूरज के पास बार-बार जाती हैं और उनको देखकर सूरज डर जाता है.

हालांकि प्रोमो के दूसरे हिस्से में पंजाब के एक शहर की कहानी दिख रही है, जिसमें अनुष्का और दिलजीत दोसांझ का रोमांस भी दिखाया गया है. ‘फिल्लौरी’ अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है, वो इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं, इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘एनएच 10’ को प्रोड्यूस किया था, साथ ही फिल्म में काम भी किया था. ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com